राफ्टिंग कराने वालों ने की पर्यटकों से मारपीट, मुकदमा दर्ज

 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।   मुनिकीरेती क्षेत्र में बाहरी प्रांतों से पर्यटकों के साथ राफ्टिंग कराने वालों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राफ्टिंग गाइड और उनके साथियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहकीकात के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक 17 मई को महेश पुत्र बीमा राव निवासी चाणक्य पैलेस उत्तमनगर, दिल्ली जो कि अपने 11 साथियों के साथ खारास्त्रोत से राफ्टिंग करने शिवपूरी आया था। हिमालय डिस्कवरी राफ्टिंग कंपनी से राफ्ट बुक की थी। आरोप लगाया कि इस दौरान राफ्टिंग कंपनी के गाइड रवि, हेल्पर मोनू से उनकी किसी बात को लेकर शिवपुरी राफ्टिंग पॉइंट में बहस हो गई, जिस पर राफ्टिंग गाइडों ने अपने साथियों अमन, अभी उर्फ अभिषेक, भूपेन्द्र भंडारी तथा अंबुज तिवारी ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पर्यटक होने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस की शरण में पहुंचे।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *