• उत्तराखंड पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ को रवाना
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़े के आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही हैं। कोतवाली पुलिस ने ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए हैं। साथ ही पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जगह रवाना हो गई हैं।
ऋषिकेश स्थित बाइपास मार्ग पर अस्थायी चेकिंग सेंटर में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की लगातार जांच जारी है। शनिवार और रविवार के बीच चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए श्रद्धालुओं के पंजीकर फर्जी पाए गए। जिसके बाद संबंधित श्रद्धालुओं की तहरीरों पर पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
ये मामले हुए दर्ज
1- अहमदाबाद गुजरात से दो धामो की यात्रा पर आए 04 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, गूगल के माध्यम से xplore Rahein pvt. Ltd. साइट से मितु नामक महिला से बातचीत कर कराया था रजिस्ट्रेशन। वादी भौमिक मुलजीभाई जोगी पुत्र मुलजीभाई जोगी,निवासी लाभार्थ सोसाइटी टीबीनगर,अहमदाबाद गुजरात की तहरीर पर मितु नामक महिला के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
2- महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आए 09 लोगों के दल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, महाराष्ट्र के स्थानीय देशमुख ट्रैवल्स के मालिक यशवंत देशमुख के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, वादी प्रवीण महेश वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी रामनगर कॉलोनी जालना महाराष्ट्र की तहरीर पर संबंधित ट्रैवल एजेंट के विरुद्ध दर्ज हुआ अभियोग।