खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में मॉडर्न इंस्टीयूट मैनेजमेंट की एनएसएस यूनिट ने खारास्रोत नदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 01 कुंतल सूखा कूड़ा एकत्र कर अपशिष्ट केंद्र भेजा गया।
रविवार को पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में निकाय व एमआईटी ढालवाला की एनएसएस यूनिट ने खारास्रोत नदी में एकत्र हुई। यहां टीम ने खारास्रोत पुल के नीचे से पार्किंग तक सूखे कूड़ा एकत्र किया। अभियान के दौरान 01 कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र कर अपशिष्ट केंद्र में भेजा।
इस दौरान अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से कूड़ा खुले में ना डालने की अपील की। मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, एमआईटी एनएसएस कॉर्डिनेटर राजेश चौधरी, डॉ रितेश जोशी, सीमा पुन, सफाई सूपरवाइजर राजू, बाबू सिंह आदि मौजूद रहे।