खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लक्ष्मणझूला क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ मार्ग पर एक युवती की लाश मिली है, प्रथम दृष्टया युवती की गला घोटकर हत्या किए जाने के बाद उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया लगता है। पुलिस द्वारा अज्ञात युवती की लाश का पचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया गया है। तथा उक्त संबंध में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि सोमवार को नीलकंठ पैदल मार्ग पर धांधला पानी से पुलिया खेत के लिए जाने वाले रास्ते पर एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी, युवती की उम्र करीब 24 वर्ष की है, तथा युवती के गले में फंदा बंधा हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया यह लग रहा था कि युवती की गला घोटकर हत्या की गई है। लक्ष्मणझूला पर मु०अ०स० 32/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया गया है। तथा पुलिस की एक टीम ने जांच प्रारंभ कर दी गई है।