खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। वन्देमातरम् ग्रुप की ओर से आईएसबीटी पर चार धाम यात्री निशुल्क भोजन सेवा का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा करीब 1000 यात्रियों को भोजन वितरित किया गया।
इस मौके पर डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा चारधाम पर आने वाले वाले किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर कर रही है। कहा कि इसी तरह ऋषिकेश में कई सामाजिक संस्थाए भी अतिथि देवो भव की परंपरा को बढ़ावा दे रही है। इसके अलावा भंडारो का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश का हर व्यक्ति चारधाम यात्रियों का स्वागत कर रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र पाल पाठी ने बताया कि समय समय पर युवा साथियों के सहयोग से ज़रूरत पड़ने पर भोजन सेवा कराते रहते है। लोगो को भी बढ़ चढ़ कर ज़रूरत मंद लोगो को भोजन कराना चाहिए।
इस अवसर आयोजक मंडल के दीपक पाल, आदित्य पाल, नीतीश जैन विकास पाल,अनुज कुमार शिवम शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, पार्षद शिवकुमार गौतम, विकास तेवतीया, माधवी गुप्ता,एकांत गोयल, प्रतीक कालिया, कौशक बिजलवान, विवेक शर्मा, संजय पाल आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।