खबर काम की
स्वर्गाश्रम-जौंक (रिपोर्टर)। आठ माह पहले स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक ने पोल तो लगा दिया लेकिन लाइट लगाना भूल गई। अंधेरा होने से छात्रावास में रहने वाले छात्रों को जंगली जानवरों का भय सता रहा है।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में संसाधनों की कोई कमी नहीं लेकिन बस जनता हितों के कामों को अमलीजामा पहनाना ही नहीं है। इसकी एक बानगी वार्ड-03 के रानिकोठी कालोनी में देखी जा सकती हैं। जहां आठ माह पहले नगर पंचायत की ओर से पोल लगा दिया गया लेकिन लाइट नहीं लगाई गई। ऐसे में यहाँ के स्थानीय लोगों को अंधेरे के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। स्थानीय निवासी अनूप कोठियाल, सुरेंद्र कुमार, रामकिशोर थपलियाल का कहना है कि नगर पंचायत में लिखित मौखिक शिकायत करते-करते थक गए है लेकिन सुध लेने को कोई तैयार नहीं। नेता लोग वोट लेने तो आते है लेकिन इस काम को वे भी आठ माह से नहीं करवा पा रहे है। सोमवार तक उक्त समस्या का हल नहीं किया गया तो नगर पंचायत का घेराव किया जाएगा और सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की जाएगी। उधर इस मामले में अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है जल्द ही लाइट लगाने की करवाई पूरी कर ली जाएगी।
पोल लगाकर लाइट लगाना भूल गई नगर पंचायत
