खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। ब्रेकिंग न्यूज़:- परमार्थ निकेतन आश्रम के मेस में सिलेंडर फटा, मचा अफ़रा तफ़री नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-04, के परमार् निकेतन आश्रम के प्राकृतिक चिकित्सालय के मैस में अचानक सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे में किसी को कोई क्षति नहीं पहुँचा। लक्ष्मणझूला थाना एसएचओ रवि कुमार सेनी ने मौक़े पर फ़ायर ब्रिगेड लेकर पहुँचे और आग क़ाबू पाया। उन्होंने बताया सिलेंडर में आग किन कारणों से लगा है इसका पता नहीं चल पाया है।