एम्स पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ मां का हालचाल जानने

• अस्पताल में रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी की हासिल

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एम्स (Aiims Rishikesh) पहुंचे। उन्होंने यहां अस्पताल में भर्ती अपनी माताजी सावित्री देवी का हालचाल जाना। सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों के उपचार की जानकारी भी ली।

रविवार दोपहर में सीएम योगी आदित्यनाथ के एम्स पहुंचने पर कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने उनकी अगुवाई की। इसके बाद सीएम योगी ने अपनी माता सावित्री देवी का हालचाल जाना। साथ ही एम्स प्रशासन से उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली।

बता दें कि पिछले कुछ समय से एम्स ऋषिकेश में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माताजी का उपचार चल रहा है। जिसके लिए उन्हें समय-समय पर अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए आना पड़ता है। जिसके लिए वह पिछले कुछ दिनों से यहां अस्पताल में भर्ती हैं।

 

वहीं, सीएम योगी ने एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों का हालचाल भी जाना। साथ ही अस्पताल प्रशासन को उन्हें बेहतर उपचार देने को कहा।

मौके पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, एम्स उप निदेशक (प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा. भारत भूषण, पीआरओ संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *