• बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग
खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभाओं के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भी दो सीटों के लिए कैडिडेट्स का ऐलान किया है।
अगले महीने 10 जुलाई को बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। 14 जून से शुरू नामांकन की प्रक्रिया की आखिरी डेट 21 जून है। भाजपा पहले ही दोनों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी। भाजपा ने बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस से पार्टी के शामिल हुए निर्वतमान विधायक राजेंद्र भंडारी को टिकट दिया है।
आज सोमवार को कांग्रेस ने भी बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया। बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी के राइट हैंड मानने जाने वाले नेता लखपत बुटोला को मैदान में उतारा है। हालांकि इस सीट पर नौ लोगों ने दावेदारी पेश की थी।
उधर, बदरीनाथ सीट से राजेंद्र भंडारी को भाजपा का टिकट मिलने पर उनके भाई वीरेंद्र पाल भंडारी ने विरोध जताया है। वीरेंद्र पाल ने इस सीट पर पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरने की बात भी कही है। वहीं, बदरीनाथ सीट पर अभी तक किसी अन्य दल ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।
बता दें कि राजेंद्र भंडारी जनपद चमोली में कांग्रेस के एकमात्र विधायक थे। लोकसभा चुनाव के दौरान भंडारी ने अचानक विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में इंट्री ली। तभी मान लिया गया था कि भाजपा भंडारी को उपचुनाव में टिकट देगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी की जीत के बाद इस पर लगभग मुहर भी लग गई थी। हालांकि बदरीनाथ विस सीट पर भाजपा को 2019 लोकसभा चुनाव के बरक्स इसबार कम वोट मिले।
वहीं, मंगलौर सीट पर करतार सिंह भडाना को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। जबकि मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन को कैडिडेट बनाया है। काजी 2022 के विस चुनाव में सरवत करीम अंसारी से हार गए थे। कांग्रेस ने फिर से उन्हीं पर भरोसा जताया है। बसपा ने भी इस सीट पर मैदान में उतरने का ऐलान किया है। बसपा ने पूर्व विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबैर्दुरहमान को टिकट दिया है।