खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने कुम्हारवाड़ा के सामुदायिक केंद्र को छह सीलिंग फैन प्रदान किए। इस कार्य में क्लब सदस्य धीरज मखीजा का विशेष सहयोग रहा।
क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने कहा कि सामुदायिक भवन में पंखे नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी उठानी पड़ती थी। फैन लगने से उन्हें राहत मिलेगी। कहा कि क्लब अपने समाजिक दायित्वों को निभाने को तत्पर रहता आया है।
इस अवसर पर लविश अग्रवाल, अतुल जैन, सुशील छाबड़ा, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, चाहत चोपड़ा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। क्लब ने सदस्यों ने आगे भी सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की है।