ऋषिकेश में कांवड़ मेले की तय पार्किंग फुल

 

आईडीपीएल में बनाई अस्थायी पार्किंग, सड़कों पर 500 से ज्यादा वाहन पार्क

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को नीलकंठ महादेव में जलार्पण के लिए तीर्थनगरी में कांवड़ यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। आलम यह है कि ऋषिकेश क्षेत्र में पहले से तय पार्किंग स्थलों के फुल होने पर पुलिस प्रशासन ने आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड को अस्थायी पार्किंग बना दिया है। कांवड़ यात्रियों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है।

ऋषिकेश में कांवड़ मेले के दृष्टिगत छोटे-बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए विस्थापित क्षेत्र, खांड गांव और योगनगरी रेलवे स्टेशन के पास तीन जगहें निर्धारित की गई थी। रविवार को तीनों ही पार्किंग स्थल फुल हो गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासने आईडीपीएल स्थित हॉकी मैदान को अस्थायी पार्किंग बनाया है। वहीं, कई जगह वाहनों को सड़कों के दोनों ओर भी पार्क कराया गया है।

कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में सभी जगह लगातार चौकसी बरती जा रही है। बताया कि निर्धारित पार्किंग स्थल फुल होने पर आईडीपीएल हॉकी मैदान में कांवड़ वाहनों को पार्क कराया जा रहा है। बताया कि पार्किंग फुल होने के बाद करीब 500 वाहन सड़कों पर भी पार्क हैं। बताया कि आगे आने वाले कांवड़ वाहनों को आईडीपीएल में पार्क कराया जाएगा।

पार्किंग स्थलों की वाहन क्षमता
1- आईडीपीएल पार्किंग – क्षमता 250 छोटे बड़े वाहन
2- विस्थापित पार्किंग – क्षमता 500 छोटे बड़े वाहन
3- खांड गांव पार्किंग – क्षमता 50 छोटे बड़े वाहन
4- योग नगरी रेलवे स्टेशन – लगभग 200 छोटे बडे वाहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *