फुटबॉल टूर्नामेंट में एनडीएस के खिलाड़ियों ने जीती रनर अप ट्रॉफी

देहरादून में कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट संपन्न

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। कारमन स्कूल डालनवाला देहरादून में आयोजित कारबेरी मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) की टीम ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया। विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने खिलाड़ियों के कामयाबी को सराहा है।

कारमन स्कूल में 31 जुलाई से 06 अगस्त तक आयोजित टूर्नामेंट में 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एनडीएस के खिलाड़ियों ने अपने जोरदार खेल की बदौलत रनर अप ट्रॉफी हासिल की। एनडीएस की टीम ने पहले मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल को 3-0, दूसरे में कैंब्रिन स्कूल देहरादून को 1-0 से शिकस्त दी। टीम ने सेमीफाइनल में संत कबीर स्कूल देहरादून को 2-0 से परास्त किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच वाइन वर्ग एलन स्कूल मसूरी के साथ खेला गया। निर्धारित समय तक मैच एक-एक की बराबरी पर रहा। टाई ब्रेकर में वाइन वर्ग स्कूल की टीम 4-3 से सफल रही। प्रतियोगिता के दौरान एनडीएस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया। चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी और प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने रनर ट्रॉफी जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *