खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। एम्स अस्पताल में भीड़भाड़ के बीच अब महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। एम्स प्रशासन ने अस्पताल में तीन जगहों पर शिशु स्तनपान कक्ष स्थापित कर दिए हैं।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह ने अस्पताल परिसर में शिशु स्तनपान कक्षों (ब्रेस्ट फीडिंग पॉड) का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्तनपान कक्ष स्थापित होने से अब माताएं अस्पताल में भी बिना किसी संकोच के अपने शिशुओं को स्तनपान करा सकेंगी। कहा कि मातृत्व और शिशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं के साथ ही जनजागरूकता और सामाजिक समर्थन का होना बहुत जरूरी है।
चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि शिशु स्तनपान कक्ष पूरी तरह से सुसज्जित हैं। कक्षों में स्वच्छता, आरामदायक कुर्सिर्यों और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। बताया कि ये कक्ष भू-तल पर ओपीडी काउन्टर के निकट, द्वितीय तल पर पैथोलॉजी लैब के निकट और तृतीय तल पर प्रसूता कक्ष और गायनी वार्ड के निकट स्थापित किया गया है।
मौके पर डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, नियोनोटॉलाजी विभाग हेड प्रो. श्रीपर्णा बासु, कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो. स्मृति अरोड़ा, असिस्टेंन्ट प्रो. डॉ. सुमन चौरसिया और चीफ नर्सिंग अधिकारी रीटा शर्मा आदि मौजूद थे।