पर्यटन सीजन के मद्देनजर मसूरी में बनाएं ट्रैफ़िक प्लानः जिलाधिकारी

 

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। जिलाधिकारी सविन बसंल ने शीतकालीन पर्यटन और मसूरी में यातायात व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने विन्टरलाइन कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भारी आमद के मद्देनजर व्यवस्थाएं बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मसूरी में जनमानस और पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम व्यवस्था बनाने व यातायात सुचारू रहे, जाम की स्थिति न बने इसके लिए प्रभावी प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मसूरी रोड पर कुठालगेट के समीप अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित करने, जिसमें वाहनों की पार्किंग समेत कैन्टीन, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा जुटाने को भी कहा गया।

जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विन्टर सीजन के दौरान मसूरी में व्यवस्थाओं कार्यक्रम के सम्बन्ध में रेडियो जिंगल के माध्यम से सूचना प्रसारित की जाएं। यातायात पुलिस को यातायात प्लान, जाम की स्थिति के सम्बन्ध में भी समय-समय पर अपडेट डालने को कहा गया। परिवहन विभाग को पार्किंग स्थलों से शटल सेवा आदि समुचित योजना पर विस्तृत प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की प्लान तैयार करने से पूर्व स्थानीय स्टेक होल्डर्स, व्यापारियों से समन्वय करते हुए चर्चा कर ली जाए। विभागों से आपसी समन्वय करते हुए उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि विन्टर सीजन में पर्यटकों एवं स्थानीय जनमानस को असुविधा न हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, एआरटीओ नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *