• 12 जनवरी को आयोजित होगा सम्मेलन, विभिन्न विषयों पर होगा मंथन
खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। उत्तराखण्ड सरकार की ओर से प्रस्तावित पहले “अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन“ में 17 देशों से प्रवासी उत्तराखंडी पहुंचेंगे। अब तक अपने-अपने क्षेत्र के जाने माने 50 से अधिक उत्तराखण्डी प्रवासियों ने सम्मेलन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
इसी महीने 12 जनवरी को प्रस्तावित एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। सम्मेलन में उत्तराखण्ड में निवेश की संभावना, हॉस्पेटिलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा के साथ ही उद्यान व जड़ी-बूटी में संभावना के विषयों पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल डिस्कशन भी किया जाएगा।
इसमें प्रवासी भारतीय सम्मान प्राप्त दुबई निवासी गिरीश चंद्र पंत के अलावा चीन से देव रतूड़ी, अमेरिका से डॉ. अनिता शर्मा, जापान से भुवन तिवारी, सिंगापुर से सुनील थपलियाल, मीनाक्षी डबराल, थाईलैंड से डॉ. ए.के काला जैसे नाम शामिल हैं। कई प्रवासी इससे पहले भारत सरकार द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस में भी शामिल होंगे।
बताया गया कि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट https://pravasiuttarakhandi.uk.gov.in/en@program भी शुरू कर दी गई है।