हर्षित ने चैथा वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बाॅक्सिंग टूर्नामेंट में जीते थे 2 रजत पदक
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्टस काॅम्पलेक्स 1 से 5 फरवरी को आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
खबर काम की
स्वर्गाश्रम-जौंक (रिपोर्टर)। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने चैथा वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बाॅक्सिंग टूर्नामेंट में 2 रजत पदक जीतने वाले स्वर्गाश्रम-जौंक के हर्षित भट्ट को बाॅक्सिंग पंचिंग बैग भेंट किया। संस्था के एमडी एससी राय ने हर्षित को संस्था की ओर से हरसंभव मद्द का भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में और बढिया प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर अपने देश और शहर का नाम रौशन करे।
स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-03, स्वर्गाश्रम ट्रस्ट आवासीय काॅलोनी निवासी आचार्य पंडित सुरेश चन्द्र भट्ट और शिक्षिका मीनाक्षी भट्ट के घर पहुंचे और उनके होनहार बेटे हर्षित भट्ट को बाॅक्सिंग पंचिंग बैग सौंपा। साथ ही एमडी श्री राय ने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में हर्षित ने वह मुकाम हासिल किया जिसपर हम सभी शहरवासियों को गर्व है। हर्षित ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने पैरेंट्स और कोच शिवानी गुप्ता व विपिन डोगरा को दिया। देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आट्र्स ट्रेनिंग सेंटर कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि हर्षित 4 वर्षो से किक बाॅक्सिंग खेल रहे और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान समाजसेवी नीतू राय, इंदू देशवाल, संजय देशवाल, गोपाल, विनोद नौटियाल, दिनेश चन्द्र भट्ट, दीनानाथ कुशवाहा, संजू दास, हरपाल ंिसह नेगी, यशपाल, नवल जोशी आदि थे।