ऋषिकेश: नगर निगम में पार्षद पदों पर कौन जीता, देखें लिस्ट

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगर निकाय चुनाव: नगर निगम ऋषिकेश में पार्षदों पदों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं। अभी तक 7 वार्डों के नतीजे आ चुके हैं। वार्ड नम्बर 1, 2, 3 और 15 में बीजेपी और 28, 29 और 16 में निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं,

देखें लिस्ट

1- किरण यादव बीजेपी

2- रूपा देवी बीजेपी

3- सुजीत यादव, बीजेपी

15- सोनू प्रभाकर, बीजेपी

16- प्रिंस मनचंदा, निर्दलीय

28- लव कांबोज, निर्दलीय

29- सचवीर भंडारी, निर्दलीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *