आखिरी दिन अमित ग्राम में जनघोष सांस्कृतिक संध्या आयोजित

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगर निगम चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के पक्ष में जनघोष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिनेश चंद्र ने उनपर लग रहे आरोपों और छवि को बिगाड़ने के दुष्प्रचार का जवाब अपने संबोधन में दिया।

 

मंगलवार नगर निगम ऋषिकेश में भी चुनाव का शोर थम गया। आखिरी दिन निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के पक्ष में ‘मिशन मास्टर टीम’ धर्मधाद के बाद आज अमित ग्राम शहीद स्मारक के पास जनघोष कार्यक्रम आयोजित कर वोटरों के मन में पैठ बनाने के लिए अपना आखिरी दांव भी चला। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच मतदाताओं से कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर जनता का मेयर चुनने की अपील की।

इस बीच दिनेश चंद्र मास्टर ने उनको लेकर फैलाए जा रहे एक-एक भ्रम का जवाब दिया। उन्होंने अपने पूरे परिवार के बारे में बताया। उनके मास्टर होने को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर बोला। कहा कि वो जो कुछ हैं खुली किताब हैं। आरोप लगाने वाले पता कर सकते हैं। कहा कि उनको भूत तक कहा जा रहा है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मुंहतोड़ जवाब दें। कहा कि आरोप लगाने वाले लोग ऋषिकेश का विकास नहीं चाहते। उन्हें लूट खसोट और भ्रष्टाचार से मतलब है। कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वह नगर निगम क्षेत्र में आम लोगों की सेवा करेंगे।

वहीं, लोगों ने भी मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी की खूब हौसलाफजाई की। भरोसा दिया कि लोग उनके साथ हैं। नगर के धार्मिक रूवरूप को संरक्षण मिलेगा। तीर्थनगरी में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाया जाएगा।

इससे पूवर्ष् लोक गायिका मीना राणा और युवा चर्चित गायक सौरव मैठाणी ने अपनी शृंखलाबद्ध प्रस्तुतियों से पहाड़ की संस्कृति की छटा बिखेरी। मीना राणा के गीत ‘हम उत्तराखंडी छां…’ पर जहां श्रोता दर्शकों ने तालियों के जरिए उनका साथ दिया, तो सौरव मैठाणी के फेमस गीत ‘मै पहाडू कू रैवासी….’ पर पूरा पंडाल झूम उठा। इसबीच गढ़वाली फिल्म अभिनेता बलदेव राणा ने भी मंच पर दिनेश मास्टरजी के लिए वोट अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *