खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में आईडीपीएल स्थित कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर शनिवार की देर रात तक हंगामा चलता रहा। मौके पर तैनात पुलिस बल के ऊपर अज्ञात लोगों ने पथराव किया। एक पुलिस अधिकारी के हाथ में चोट आई है। पुलिस ने करीब 120 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालात को संभालने के लिए यहां अतिरिक्त फोर्स तैनात करना पड़ा।
नगर निगम ऋषिकेश के मेयर और 40 पार्षद पदों के चुनाव बीते 23 जनवरी को संपन्न हुए थे। शनिवार को आईडीपीएल स्थित कम्युनिटी सेंटर में मतगणना केंद्र के बाहर दोनों पक्षों की ओर से भारी भीड़ जमा थी।
मतगणना कार्य में भी काफी समय लग रहा था। जैसे- जैसे रात बढ़ती रही और भीड़ भी बढ़ती रही।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह काफी देर यहां रुके रहे और हालात का जायजा लेते रहे। हंगामे की आशंका को देखते हुए अधिकारियों की ओर से देहरादून से स्टेडियम लाइट और फोर्स यहां मंगा लिया गया था। दोनों अधिकारियों के जाने के बाद रात्रि करीब 10:00 बजे कम्युनिटी सेंटर के बाहर मौजूद पुलिस फोर्स पर अचानक अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं जलती हुई लकड़ी और डंडा भी फेंक कर मारा गया। पथराव के कारण उप निरीक्षक कविंद्र राणा के हाथ में चोट लग गई, उनका मेडिकल कराया गया। जिस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर हालत को काबू किया।
इस दौरान सोशल मीडिया पर ही नहीं मौके पर भी यह अफवाह फैल गई की क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मतदान केंद्र में पहुंचे हैं। इस अफवाह के बाद मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर जी के समर्थकों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पाकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, भू-कानून एवं मूल निवास संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक यहां
पहुंच गए। इन्होंने भी यही आरोप लगाया कि मतगणना में गड़बड़ी की जा रही है और मंत्री के दबाव में यह सब हो रहा है। बॉबी पंवार ने कुछ देर यहां बैठकर सांकेतिक धरना भी दिया। उत्तराखंड के पूर्व सिंचाई मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण भी इस दौरान यहां पहुंच गए थे।
हालांकि इस आरोप के विपरीत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सोशल मीडिया के जरिए अपने कैंप कार्यालय में लाइव नजर आ रहे थे। मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि वह शाम 4:00 बजे से अपने कैंप कार्यालय से बाहर निकल ही नहीं है। यहीं से बैठकर वह पार्टी प्रत्याशियों को लेकर जानकारी हासिल कर रहे हैं।
पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी लगातार बाहर खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों से संयम बरतने की अपील करते रहे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस की ओर पथराव करने वाले करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर मिली वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए इन लोगों की पहचान