खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम ने आस्था पथ और गंगा घाटों में अवैध अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया। इस दौरान टीम ने 03 रेहड़ियों को जब्त भी किया।
मंगलवार सुबह नगर पालिका की टीम जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ खारास्रोत गंगा घाट पहुंची। अचानक हुई कार्यवाही से यहां अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना समेटने लगे। इस दौरान टीम ने 03 रेहड़ियों को जब्त किया। इसके बाद टीम ने आस्था पथ में पसरे रेहड़ियों व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाया।
पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि आस्था पथ व घाटों की सुंदरता को बिगाड़कर अवैध अतिक्रमण करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसके तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से घाटों व आस्था पथ की सुंदरता को बनाए रखने की अपील भी की है।
पालिका की अतिक्रमण हटाओ टीम में सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सफाई सुपरवाइजर राजू, बाबू सिंह आदि मौजूद रहे।