ऋषिकेश एम्स में अब तीमारदार को जारी होंगे विशेष पास

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। एम्स में भर्ती रोगियों के तीमारदारों को अब संस्थान से जारी पास चौबीसों घंटे अपने साथ रखना जरूरी होगा। संस्थान के सुरक्षा विभाग तीमारदारों को निर्धारित शुल्क पर पास जारी करेगा। नई व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

एम्स की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने बताया कि एम्स हररोज 2300 से 2500 रोगियों को पंजीकरण होता है। जिनमें से करीब 140-160 रोगियों को भर्ती किया जाता है। वहीं संस्थान में 5000 से अधिक स्टाफ सेवारत है। ऐसे में अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए एम्स ने तीमारदारों को विशेष पास जारी करने का निर्णय लिया है।

चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि तिमारदारों को अस्पताल परिसर, वार्ड एरिया या संस्थान के अन्य किसी भी इलाके में पूछे जाने पर उन्हें सुरक्षाकर्मियों को अपना पास दिखाना अनिवार्य होगा। इस व्यवस्था में रोगी को भर्ती करते समय सिक्योरिटी विभाग पास जारी करेगा। जिसके लिए तीमारदार को 100 रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी। जो कि रोगी के डिस्चार्ज होने पर लौटा दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग बिना किसी वजह से एम्स परिसर में घूमते हुए देख गए हैं। ऐसे लोग की रोकथाम और पेशेन्ट केयर बढ़ाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। इस दिशा में सुरक्षा विभाग व्यापक योजना तैयार कर रहा है।

तम्बाकू और धूम्रपान सेवन पर सख्ती
एम्स पूरी तरह से धूम्रपान मुक्त अस्पताल है। यहां तम्बाकू उत्पादों और धूम्रपान का उपयोग प्रतिबन्धित है। संस्थान के उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल चन्द्र ने बताया कि एम्स परिसर में किसी व्यक्ति के धूम्रपान या तम्बाकू उत्पाद का सेवन करते पाए जाने पर तत्काल 200 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। कहा कि चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में इस बारे में सभी सुरक्षा गार्डों को सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *