• बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का किया जाएगा सम्मान
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। सदन में उत्तराखंडियत की आवाज को बुलंद करने वाले बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला के सम्मान और भड्डू-दाल स्नेह भोज की तैयारियों को लेकर आयोजकों ने बैठक कर चर्चा की।
संयोजक जयेंद्र रमोला ने कहा कि विधायक लखपत बुटोला ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाने का काम किया है। इसीलिए हर उत्तराखंडी को उनका सम्मान करना चाहिए। बताया कि रविवार को अपराह्न 11 बजे गुमानीवाला स्थित शहीद अमित स्मारक प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सम्मान कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। उसके बाद सभी के लिए उत्तराखंडी व्यंजन भड्डू की दाल और कढ़ाई का भात का स्नेह भोज कराया जाएगा। रमोला ने बताया कि यह पूरा आयोजन ग़ैर राजनीतिक कार्यक्रम है, इसलिए कार्यक्रम में सभी दलों और सभी समुदायों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
नगर निगम पार्षद सत्या कपरुवान और आयोजन मंडल सदस्य मनोज गुसाईं ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी परंपराओं को जीवंत रखना और इससे अगली पीढ़ी को परिचित कराना है।
बैठक में पूर्व प्रधान सतीश रावत, अरुण बिष्ट, राजेन्द्र गैरोला, विजयपाल पंवार, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद पोखरियाल, हीरा सिल्सवाल, धीरज रांगड़, जनार्दन नवानी, देवेन्द्र, सूरज भट्ट, योगिराज नौटियाल मौजूद रहे।