खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति और हेली कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच यात्रा को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन व्यवस्था पर चर्चा की गई।
शुक्रवार को कारगी में कैनाल रोड स्थित समिति कार्यालय में समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की मौजूदगी में हेली ऑपरेटर के साथ बैठक हुई। थपलियाल ने कहा कि यात्रा से पूर्व हेली कंपनियों के साथ बैठक का उद्देश्य आम यात्रियों और हेली सेवा से धामों में आने वाले यात्रियों के बीच समन्वय स्थापित कर दर्शन व्यवस्था को सरल व सुगम बनाना है।
इस दौरान शटल व चार्टर से आने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था, श्रद्धालुओं का विवरण एक दिन पहले समिति को उपलब्ध कराने, समिति और हेली ऑपरेटर के बीच समन्वय व सहयोग पर चर्चा हुई।
बैठक में समिति के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, विश्वनाथ हेली के नोडल अधिकारी विकास जुगरान, सूरज जमलोकी, इंटरनेट कॉर्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अलावा अन्य हेली कंपनियों के प्रतिनिधि आयुष, प्रदीप चौहान, कमल कटाच, अंकित वर्मा, बीके छाबड़ा, राज शाह, अभिषेक, मनीष भंडारी आदि मौजूद रहे।