विधायक निधि से संजय झील में लगाई जाएंगी 20 सोलर लाइटें

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ संजय झील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झील में प्रकाश व्यवस्था के लिए विधायक निधि से 20 सोलर लाइट्स देने की घोषणा की।

शुक्रवार को संजय झील के निरीक्षण के अग्रवाल ने झील की सुंदरता को नुकसान पहुंचा रही घास की सफाई न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीएफओ को दूरभाष पर घास साफ करने को कहा। साथ ही उन्हें नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ झील के निरीक्षण करने को कहा।

अग्रवाल ने कहा कि यहां के सौंदर्यकरण के लिए उनके आग्रह पर पूर्व में 85 लाख रुपये की धनराशि मंजूर हुई थी। जिसे यहां टाइल्स, हट, बेंच, दीवार निर्माण, गेट आदि का कार्य हुआ। बताया कि वर्तमान में 09 लाख की लागत से यहां क्षतिग्रस्त टाइल्स और पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।

इस दौरान रेंजर जीएस धमान्दा ने झील के रात्रि में गश्त करने के दौरान पथप्रकाश न होने पर होने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर अग्रवाल ने विधायक निधि से 20 सोलर लाइट्स देने की घोषणा की।

मौके पर सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, कविता शाह, सतीश सिंह, डिप्टी रेंजर सतीश चंद्र पोखरियाल, वन दरोगा सुनील भदुला, रविंद्र राणा, मनोज ध्यानी, प्रदीप कोहली, पुनीता भंडारी, पिंकी धस्माना, मनोरमा, रुचि जैन, संजय ध्यानी, अजय दास, एकांत गोयल, अखिलेश मित्तल, विजेंद्र मोंगा, शिवकुमार गौतम, अरविंद चौधरी, रंजीत, राजू नरसिम्हा, दीपक बिष्ट, सोनू पांडे, अविनाश भारद्वाज, रिंकी राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *