स्वर्गाश्रम-जौंक (रिपोर्टर)। मलमूत्र की दुर्गंध से परेशान शहरवासी और पर्यटकों को निजात दिलाने के उद्देश्य से स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने जानकी सेतु के पास ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया है। टॉयलेट्स की व्यवस्था न होने से जानकी सेतु के आसपास और गंगा घाटों पर मूत्रालय लोग कर रहे हैं।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-04, के जानकी सेतु के पास स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन से जुड़े सभी लोग बुधवार सुबह पहुंचे और दुर्गंध स्थल पर ब्लीचिंग का छिड़काव कराया। जिससे आसपास फैल रही दुर्गंध को कुछ हद तक रोका जा सके। संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने कहा कि वे दुर्गंध की समस्या को निकाय स्तर तक शिकायत के रूप में ले जा चुके हैं लेकिन उक्त स्थल के आसपास टॉयलेट्स की व्यवस्था न होने से लोग गंगा घाटों पर मलमूत्र त्याग रहे है जिससे गंदगी फैल रही है। लेकिन निकाय के अधिकारी कोई कार्यवाही इस और नहीं कर रहे है। जिससे आसपास दुर्गंध फैल रही है। ब्लीचिंग डालने में सहयोग देने वालों में संस्था के आनंद प्रजापति, अनिल नौटियाल, सुरेश चंद्र भट्ट, राम आधार पासवान, राज किशोर पासवान और अभिषेक आदि थे।