खबर काम की
औरंगाबाद (रिपोर्टर)। बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 10 वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली ट्रेनर मुकेश यादव उर्फ सूर्यदेव यादव को संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई कासमा और सलैया थाना पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मिलकर की। पुलिस को लंबे समय से इस नक्सली की तलाश थी। रविवार को खुफिया इनपुट मिला कि वह अपने गांव खैरा मनोरथ आया हुआ है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मुकेश ने नक्सली गतिविधियों में संलिप्त होने की बात स्वीकार की।
इनसेट …
नक्सली संगठन का मुख्य ट्रेनर, देता था हथियार चलाने की ट्रेनिंग
एसडीपीओ-2 अमित कुमार के अनुसार, मुकेश यादव नक्सली संगठन का एक सक्रिय और हार्डकोर सदस्य था। वह ठेकेदारों, ईंट भट्ठा संचालकों और कारोबारियों से लेवी वसूलने के साथ-साथ ग्रामीणों को संगठन से जोड़ने का काम करता था। यही नहीं, वह नक्सलियों को हथियार चलाने और संगठन की रणनीतियों की ट्रेनिंग भी देता था।
इनसेट
2014 से चल रहा था फरार, कई मामलों में नामजद
2014 में सलैया थाना क्षेत्र के चाल्हो जोन में माओवादियों के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। उस दौरान माओवादी तो भाग निकले, लेकिन मौके से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी संख्या 10/14 में मुकेश यादव समेत 40 से अधिक नक्सलियों को नामजद किया गया था।