खबर काम की
कोटद्वार (सीनियर रिपोर्टर)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होने ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को समाज के हित में बताया।
इस अवसर पर खंडूडी ने इंद्रेश हॉस्पिटल के प्रयास की सराहनीय की। कहा कि हर वर्ष 3600 से अधिक कैंसर पीड़ित गढ़वाल से आते हैं, जिनमें 80 प्रतिशत लोग अपनी जान गवां देते है। कहा कि यदि समय पर कैंसर का उपचार हो तो इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। बताया कि 9 से 12 वर्ष से पहले प्रत्येक बच्चों को यदि एचपीवी का टीकाकरण कराया जाए तो छह तरह के कैंसर को रोका जा सकता है।
इस अवसर पर विधायक लैंसडाउन महंत दिलीप सिंह रावत, मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा राजगौरव नौटियाल, मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, आशीष रावत, कैंसर सर्जन पंकज कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ गिरीश उनियाल, भूपेंद्र रतूड़ी, बीना वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।