खबर काम की
रायवाला/ऋषिकेश (सीनियर रिपोर्ट ) । आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस रायवाला की बैठक में कांग्रेसजनों ने चर्चा की। इस दौरान दीपा चमोली को ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
मंगलवार को रायवाला स्थित पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के तहत पार्टी के सांगठनिक जिले, नगर और ब्लॉक में हर महीने बैठक कर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही उनके समाधान के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए बैठकों के जरिए नए कार्यकर्ता को भी जोड़ा जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नेता भगवती सेमवाल ने ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष पद पर दीपा चमोली के नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।
मौके पर महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला, जिला महामंत्री गजेन्द्र विक्रम शाही, सतेंद्र सिंह रावत, किशोर सिंह, जगवीर सिंह नेगी, पिंटू प्रजापति, विश्वमोहन सिंह राणा, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, जितेंद्र त्यागी, रवि राणा, बलवंत चंद रमोला, विक्रांत भारद्वाज, संदीप खंतवाल, मोहन सिंह, प्रकाश पांडे, हरभजन सिंह चौहान, राकेश कंडियाल, हरि सिंह नेगी, मनोज पंवार, पूरण चन्द रमोला, प्रकाश पांडेय, राजेन्द्र तिवारी, मनदीप सिंह, आशीष कंडवाल, क्षेत्र बहादुर मल्ल, अनिल शर्मा, मनोज भट्ट, शिवम् चंदेल, तेजपाल कलूडा, मंजू क्षेत्री, एककला देवी आदि मौजूद थे।