बजरंग सेतु के धीमे निर्माण के विरोध में बंद रहा लक्ष्मणझूला बाजार,व्यापारियों का प्रदर्शन

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।  लक्ष्मणझूला में निर्माणाधीन बजरंग सेतु के धीमे निर्माण के खिलाफ आज स्थानीय व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर पुल के समीप प्रदर्शन किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर और कार्यदायी एजेसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही धीमे निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। प्रदर्शन में अन्य संगठन भी शामिल रहे।

मंगलवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र के व्यापारियों ने पूर्व निर्धारित ऐलान के तहत अपनी दुकानों को बंद रखा। प्रतिष्ठानों को बंद कर व्यापारी लक्ष्मणझूला पुल के समीप जुटे। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान बजरंग सेतु के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने की मांग उठाई।

व्यापारियों का कहना था कि मियाद पूरी होने के बाद लक्ष्मणझूला पुल को बंद कर दिया गया। इसके स्थान पर निर्माणाधीन बजरंग सेतु का काम भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। जिसके कारण उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है।

उन्होंने लोनिवि अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही के कारण पुल के निर्माण में देरी हो रही है, और नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। कहा कि जैसी चाल से निर्माण कार्य जारी है, वैसे में 2025 तक भी बजरंग सेतु के पूरा होने की उम्मीद नहीं है।

मौक़े पर व्यापार सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, तपोवन अध्यक्ष लेखराज भंडारी, सचिव वीरेंद्र गुसाईं, टैक्सी यूनियन के प्रधान बीएस पयाल, नितिन पयाल, वीरेंद्र बिष्ट, अरुण डोबरियाल, नारायण सिंह रावत, इंद्र प्रकाश अग्रवाल, मनीष राजपूत, अश्वनी गुप्ता, उदय नेगी, शिवचंद राय, त्रिवेंद्र नेगी, जितेंद्र धाकड़, नवीन राणा, मुरली शर्मा, सतीश गोयल, ऋषभ अग्रवाल, शुभम सिंघल, शिवम चौहान, विजय धाकड़, किशोर नौटियाल, अनिल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *