खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से नवनियुक्त उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने मुलाकात की। इस अवसर पर अग्रवाल ने चारधाम यात्रा, अतिक्रमण, कानून व्यवस्था समेत तहसील में प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात के दौरान अग्रवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा अगले माह में प्रारंभ होने जा रही है, तीर्थयात्रियों के पंजीकरण दिनोंदिन हो रहे हैं। यात्रा में अव्यवस्था न फैले, इसके लिए संयुक्त रूप से विभागों और पुलिस को निर्देशित कर व्यवस्था बनाएं। इसके अलावा यात्राकाल में अतिक्रमण होने से यातायात बाधित होता है, इसके लिए रूपरेखा तैयार करें।
अग्रवाल ने कहा कि आगामी मानसून के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ करें। जिससे मानसून के दौरान बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में समस्या आए, तो उनका त्वरित समाधान हो सके। इसके लिए कॉल सेंटर, बाढ़ के दौरान उपयोग में आने वाले उपकरणों की जांच कर ली जाए।
विधायक ने कहा कि यात्राकाल के अलावा नगर में कानून व्यवस्था पटरी पर रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। कहा कि चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाएं न घटित हो, इसके लिए भी कार्ययोजना तैयार करें। कहा कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए रोडमैप बनाकर कार्य करें।
अग्रवाल ने कहा कि तहसील परिसर में अक्सर अव्यवस्थाओं की बात सामने आती है, अधिकारी सीट पर नहीं मिलने सहित आय प्रमाण पत्र जैसे कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। कहा कि ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था बनाए जिससे धामी सरकार के सरलीकरण से समाधान तक कार्य हों।