● मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हजारों श्रद्धालु बने कपाटोत्सव के साक्षी
खबर काम की
केदारनाथ (रुद्रप्रयाग) (सीनियर रिपोर्टर)। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिंदूओं के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 07 बजे श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए। कपाट खुलते ही देश-विदेश से पहुंचे भक्तों ने बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस बार मंदिर को 108 कुंतल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक आभा से जगमगा उठा। बाबा केदारनाथ के जयकारों से धाम गूंज उठा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। हेलीकॉप्टर के जरिए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर खास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं मौजूद लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की। वहीं श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई रविवार यानी आज से खोले जाएंगे।
रात 10 बजे से लाइन में लगे थे श्रद्धालु
2500 लोग पहले ही दिन बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं। ज्यादातर लोग बीती रात 10 बजे से ही लाइन में लगे थे। मौसम की बात करें तो बारिश और बर्फबारी के आसार भी बने हुए हैं।
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से श्रद्धालुओं का तांता लग गया। जिसे देखते हुए प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर था। जैसे ही कपाट खुलने की घड़ी आई, जिला प्रशासन ने कमर कस ली पूरी घाटी में सुरक्षा इंतजाम चाक चैबंद हैं। पुलिस को मोड़ पर तैनात किया गया है। मेडिकल टीम भी अलर्ट पर रखी गई है। चढ़ाई पर रिलीफ टीम भी तैनात की गई है।