उत्तराखंड की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मुख्यमंत्री

 

मुख्यमंत्री ने नैनीताल नाबालिग प्रकरण में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

 

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कानून व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कानून का व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम ने नैनीताल में नाबालिग के साथ हुई घटना के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने जिला प्रशासन पीड़िता की देखभाल और परिजनों की सुरक्षा करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है। उन्हांने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह अफ़वाह फैलाने वालों की पहचान कर उनपर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। कहा कि उत्तराखंड की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कोई देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने किरायेदारों के सत्यापन, रेहड़ी-पटरी वालों, अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने वालों और जिन लोगों के अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बने हैं, उन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन दिन में जिलाधिकारियों से मांगी है।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, ए.पी. अंशुमान, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, वर्चुअल से आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी कुमांऊ रिद्धिम अग्रवाल, डीएम नैनीताल वंदना, एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा, डीएम ऊधमसिंहनगर नितिन भदौरिया एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *