खबर काम की
रुद्रप्रयाग (सीनियर रिपोर्टर)। पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मद्महेश्वर भगवान की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से धाम के लिए रवाना हुई। मंदिर के कपाट इसवर्ष 21 मई को पूर्वाह्न 11. 30 बजे खुलेंगे।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व विजय कपरवाण ने महेश्वर यात्रा शुरू होने पर प्रसन्नता जताई है। सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सोमवार को ओंकारेश्वर मंदिर से चल विग्रह डोली पहले पड़ाव राकेश्वरी मंदिर रांसी के लिए रवाना हुई। डोली 20 मई गौंडार और 21 मई की सुबह मद्महेश्वर धाम पहुंचेगी। इसी दिन कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11.30 बजे मद्महेश्वर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे।
इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, शिवसिंह रावत, शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, मद्महेश्वर के पुजारी शिवलिंग स्वामी, विश्वमोहन जमलोकी, रमेश नेगी, देवानंद गैरोला, देवी प्रसाद तिवारी, प्रकाश पुरोहित, देवेंद्र पटवाल, दीपक पंवार, विदेश शैव, प्रेम सिंह रावत, नवीन शैव, वीरेश्वर भट्ट आदि मौजूद रहे।