रामझूला विक्रम यूनियन के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने विक्रम यूनियन रामझूला के निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

लक्ष्मणझूला रोड स्थित कबीर चौरा आश्रम में विक्रम यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एमएलए अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष गोविंद पयाल, महामंत्री द्वारका प्रसाद, कोषाध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह, मंत्री कुंवर पाल समेत कार्यकारिणी सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अग्रवाल ने आशा जताई कि नवीन कार्यकारिणी यूनियन के हितों का संरक्षण करते हुए उनकी आवाज के रूप में कार्य करेगी। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी ओर से भी हर संभव मदद की जाएगी।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, विजय सारस्वत, संदीप गुप्ता, चेतन शर्मा, जयेंद्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, मदनमोहन शर्मा, मंगेराम, बालम सिंह रावत, सचवीर भंडारी, राधा रमोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *