पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत,पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी पुल के निकट पत्रकार शिवचंद्र राय पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया है। हमले में शिवचंद राय की आंख कान मुंह सूज गए हैं। इसके अलावा उन्हें अंदरूनी चोट भी आई है। पत्रकार शिवचंद राय ने लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को तहरीर देकर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को दी गई तहरीर में पत्रकार शिवचंद राय ने बताया कि वह 14 मई को स्वर्गाश्रम से जानकी पुल की ओर स्कूटी से जाने के लिए निकले। रास्ते में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, राजेश कंडारी, कृष्णा, अंकित गुप्ता, अनीश बिष्ट मिले। इन सभी ने दबंगई दिखाते हुए उनकी स्कूटी को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके मुंह आंख कान पर चोट लगी है। जिससे यह सभी अंग सूज गए हैं। इसके अलावा अंदरूनी चोट भी कई जगह लगी है। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मौके से भागे और पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी एकत्रित की जा रही है। अन्य सबूत भी जुटाए जा रहे हैं। जल्दी ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।