• भरत मंदिर ने आंगनबाड़ी केंद्र को दिया फर्नीचर, बच्चों को आर्थिक मदद
खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। इंदिरा नगर में पूर्व ग्राम प्रधान स्व. प्रेम सिंह बिष्ट के 76वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वहीं भरत मंदिर ट्रस्ट की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र को फर्नीचर ओर जरूरतमंद बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने योगनगरी रेलवे स्टेशन मार्ग पर वाटर कूलर का शुभारंभ भी किया।
रविवार को इंदिरनगर में आयोजित रक्तदान शिविर का विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। कहा कि पूर्व ग्राम प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट की जनसेवा के संकल्प को उनके दोनों पुत्र पार्षद के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। समाज के काम आना ही वास्तविक समाजसेवा है।
शिविर में परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर के लिए 130 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया। जिनमें से 76 लोग ही रक्तदान के योग्य मिले। यह भी संयोग रहा कि पूर्व प्रधान के 76वें जन्मदिन पर 76 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
इस अवसर पर भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य अंकुर गैस एजेंसी आंगनबाड़ी केंद्र को 10 सेट टेबल-कुर्सी के साथ ही तीन जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए 5000-5000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने योग नगरी रेलवे स्टेशन मार्ग पर पूर्व ग्राम प्रधान के परिजनों और मोहनी निवास के लोगों द्वारा लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर इंदिरानगर के पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट, ज्योति सजवाण, कुशलानन्द थपलियाल, सुरेश पाल, दिनेश सजवाण, द्वारिका प्रसाद तिवारी, दीपक गुनसोला, डीबीपीएस रावत, मनोहर सिंह रावत, देवी प्रसाद भट्ट, अनिल पाल, भुपेन्द्र शर्मा, संदीप हटवाल, बृज सिंह बिष्ट, पकंज सिंघल, बबीता बिष्ट, सुमित थपलियाल, राम सिंह पंवार, उमादत्त डंगवाल, रवि पाल, अंकित सैनी, हर्षित धीमान, शिवनाथ मौर्य, शशि, कुसुम अग्रवाल, विनिता अग्रवाल, किरण गुसाई, रंजन अंथवाल, अमित गांधी, संदीप शर्मा, शुभम शर्मा, पिंकी ममगाई आदि मौजूद रहे।