GST के प्रति साइकिल मैराथन से किया जागरूक

 

खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। राज्य कर आयुक्त कार्यालय ने फिट इंडिया कैंपेन के सहयोग से साइकिल मैराथन आयोजित की। मैराथन के जरिए इस वर्ष एक जुलाई को प्रस्तावित जीएसटी की 8वीं वर्षगांठ जनजागरण किया गया।

रविवार को महाराणा प्रताप चौक पर सुबह साढ़े छह बजे प्रधान कर आयुक्त शुभ चिंतन ने साइकिल मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब पांच किमी की दूरी तय कर साइकिल मैराथन मालदेवता रोड पर संपन्न हुई। इस दौरान फिट इंडिया कैंपेन के साथ ही आम लोगों को जीएसटी को लेकर जागरूक किया गया।

प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने कहा कि साइकिल मैराथन फिटनेस, कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बताने के उद्देश्य से की गई। बताया कि एक जुलाई को जीएसटी की वर्षगांठ की थीम “जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तिकरण” है।

साइकिल मैराथन में अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता, नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य की अगुवाई में सीजीएसटी कार्यालय, लेखा परीक्षा कार्यालय, सीजीएसटी मंडल कार्यालय देहरादून व हरिद्वार के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *