खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने नगर निकाय के निष्पक्ष व पारदर्शिता चुनाव को लेकर नोडल व सह नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्देशित किया कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन कर दायित्वों का निर्वहन करें।
मंगलवार को डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी आरओ व एआरओ नॉमिनेशन कक्ष के साथ ही नॉमिनेशन व्यवस्था देख लें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया जाए, जिससे निर्वाचन में गाइडलाइन के अनुसार समस्त व्यवस्था की जा सकें।
उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय कर सुरक्षा मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।