मुनिकीरेती में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस और पालिका ने हटाया अतिक्रमण

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस और नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य मार्गों, आस्था पथ, गंगा घाटों से अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान आधा दर्जन अतिक्रमण सामग्री जब्त भी की गई।

बुधवार को पुलिस उपनिरीक्षक सचिन पुंडीर और प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल के नेतृत्व में मुनिकीरेती पुलिस और नगर पालिका की टीम ट्रैक्टर, जेसीबी के साथ कैलाश गेट चौकी में एकत्र हुई। जिसके बाद लक्ष्मणझूला रोड पर सड़क किनारे से रेहड़ी व फड़ों के अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया।

अतिक्रमण पर अचानक कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों आनन-फानन में अपना सामान समेटा। इसके बाद टीम ने जानकी झूला पार्किंग, आस्था पथ, खारास्रोत घाट और ओंकारानंद घाट में पसरे अवैध अतिक्रमणों को हटाया। इस दौरान टीम ने आधा दर्जन अवैध अतिक्रमण सामग्री जब्त की।

मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, दीपिका तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी पंत, रंजन कंडारी, सफाई सुपरवाइजर मुकुल आदि मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *