खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर ऋषिकेश प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। बुधवार को चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, सर्किल ऑफिसर उत्तराखंड पुलिस संदीप नेगी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश प्रदीप कुमार राणा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में स्थानीय व्यापारी वर्ग, ऑटो एवं टैक्सी यूनियन के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान होने वाली संभावित समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें समय रहते सुलझाना था।
व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने बताया कि बैठक में कांवड़ यात्रा मार्ग का गहन विश्लेषण करते हुए उन स्थलों को चिन्हित किया गया जहां भीड़ के कारण अव्यवस्था की संभावना है। स्थानीय नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए विशेष पास जारी करने का निर्णय लिया गया।
यह पास कोतवाली ऋषिकेश से प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे हरिद्वार और देहरादून की ओर आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को राहत मिल सकेगी।
प्रशासन ने सभी स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे संयम और सहयोग बनाए रखें ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।