खबर काम की
उत्तरकाशी (रिपोर्टर)। चिन्यालीसौड़ में एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में युवक की डंपर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक गंभीर घायल व्यक्ति को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना धरासू ने एसडीआरएफ को रोतल गांव के पास एक ट्रक के खाई में गिरने की सूचना दी। जिसके बाद एसआई सचिन रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम चिन्यालीसौड़ से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वहीं, एसडीआरएफ की उजेली पोस्ट की टीम भी मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर डंपर संख्या यूके 10सी 8081 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। एसडीआरएफ के बचाव दल ने मौके पर राहत व बचाव शुरू किया। टीम ने स्थानीय लोगों और पुलिस के जवानों के सहयोग से दो घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए सीएससी चिन्यालीसौड़ भेजा। जबकि मौके पर मृत व्यक्ति के शव को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
बताया गया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल सूरज सिंह पुत्र शैलेन्द्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़ को सीएससी से हायर सेंटर दून अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है। दूसरे घायल रामशंकर पुत्र चन्द्रमोहन, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम रोंतल, चिन्यालीसौड़ का सीएससी चिन्यालीसौड़ में ही उपचार चल रहा हैं
हादसे में मौके पर मृत डंपर सवार की पहचान अजय सिंह पुत्र चन्दन सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी कुमराडा, चिन्यालीसौड़ के रूप में हुई है