खबर काम की
मथुरा (रिपोर्टर) वृंदावन के प्रख्यात प्रेमानंद की अचानक तबीयत खराब हो गई है। आखिर किस वजह से उन्हें अस्पताल में उपचार में भर्ती कराया और फिलहाल उनकी हेल्थ अपडेट क्या है। आइए जानें।
प्रख्यात संत प्रेमानंद की शुक्रवार को अचानक ही तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।
भर्ती होने की क्या वजह है?
संत प्रेमानंद को अचानक चेस्ट पेन उठने और हाई ब्लड प्रेशर बढ़ने पर उन्हें ये दिक्कत महसूस हुई। फिलहाल अस्पताल मैनेजमेंट का कहना है की हालात नॉर्मल है। आपको बता दें, पिछले 17 साल से संत प्रेमानंद महाराज पहले से ही किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और बीच-बीच में उनकी डायलिसिस भी होती रहती है।
किडनी डायलिसिस होने पर क्या-क्या बरतें सावधानियां
शराब और स्मोकिंग से परहेज करें।
हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लें। (नमक या सोडियम बहुत सीमित मात्रा में रहे)
ज्यादा पोटेशियम वाले फल, साग-सब्जियों या अन्य फूड्स का कम से कम सेवन करें। पैकेज्ड, प्रोसेस्ड, जंक और सोडा ड्रिंक्स का कम से कम सेवन करें।
डॉक्टर द्वारा दी गई मेडिसिन टाइम पर लें।
डॉक्टर की सलाह के बिना या बिना पूछे, डायलिसिस लेना बंद नहीं न करें।
कौन हैं प्रेमानंद जी महाराज
प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) का पूरा नाम प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज है। पूरे देश और दुनिया में उनके प्रवचनों को सुना जाता है और सभी मन में एक नई लहर सी आ जाती है। बड़े ही नहीं अब तो युवा भी प्रेमानंद जी महाराज को सुनना पसंद कर रहे हैं।