तपोवन में चोरी करने वाले शातिर दबोचा

 

खबर काम की
मुनिकीरेती (रिपोर्टर)। तपोवन में हुई एक चोरी का मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू की टीम ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जो हत्या के मामले में सात साल की जेल काटकर जमानत पर बाहर आया है। कोर्ट में वकील के खर्चे के लिए रकम की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
मामले का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया तपोवन निवासी भूपेंद्र कुकरेती के कमरे में 9 अप्रैल की रात को ताला तोड़कर चोरी हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला की चोरी करने वाला आरोपी अजीत जुयाल है। जो मूल रूप से गैंडखाल यमकेश्वर का रहने वाला है। जो फिलहाल हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश में रहता है। पुलिस और सीआईयू प्रभारी ओमकान्त भूषण की टीम ने कड़ी सुरागसी करने के बाद आरोपी को इंदिरा नगर तिराहा बायपास रोड ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने सोने के जेवरात, आला नकब, तकिये का कवर, घटना में पहनी शर्ट, बिना नंबर की बाइक और 17 हजार रूपए नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में अजीत जुयाल ने बताया कि वह पहले भी कई बार चोरी और हत्या के मामले में जेल की हवा खा चुका है। हत्या के मामले में सात साल की जेल काटने के बाद वह जमानत पर बाहर आया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ टिहरी पौड़ी देहरादून जिले में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा करने वाली टीम में शामिल एसएसआई योगेश चन्द्र पांडे, चौकी प्रभारी प्रदीप रावत, राजेंद्र रावत, मनोज ममगाई को पुलिस कप्तान नवनीत सिंह ने शाबाशी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *