संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने निकाली 2200 बसों की लॉटरी
खबर काम की ऋषिकेश (रिपोर्टर)।
चारधाम यात्रा में इसवर्ष सबसे पहले यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ की बस श्रद्धालुओं को लेकर 9 मई को प्रस्थान करेगी। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने आज लॉटरी निकाल कर बसों के संचालन का क्रम निर्धारित किया। साथ ही चारधाम यात्रा के लिए 2200 बसों का बेड़ा रिजर्व किया।
शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित एक होटल में चारधाम यात्रा के दौरान बसों के विधिवत संचालन के लिए समिति ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद 2200 बसों की लॉटरी निकाली। पहले नबंर पर यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ की बस संख्या यूके 10- पीए 0817 के नाम लॉटरी निकली। जो कि 09 मई को तीर्थयात्रियों को लेकर चारधाम के लिए रवाना होगी।
रोटेशन समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने बताया कि चारधाम यात्रा शुभारंभ के पहले दिन 09 मई के लिए अभी तक 150 बसों की बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने राज्य सरकार से संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति की बसों के लिए तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ऋषिकेश से ही करने की मांग की है।
इस अवसर पर रोटेशन समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय शास्त्री, सुधीर राय, जीएमओ के जीत सिंह पटवाल, सहकारी संघ के मनोज ध्यानी, टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, रूपकुंड के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, देवेंद्र रावत, कृष्णा पंत, मदन कोठारी, दिनेश बहुगुणा, दाताराम रतूड़ी, हरीश नौटियाल, यशपाल राणा, जसपाल भंडारी, प्यारेलाल जुगराण, प्रेमपाल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
यात्रा बसों की श्रेणियां
3×2 ऑडनर्री 406 वाहन
2×2 पुश बैक 648 वाहन
2×2 ऑर्डिनरी 35 सीटर 181 वाहन
2×2 ऑर्डिनरी 28 सीटर 448 वाहन
2×2 पुश बैक 23 सिटर 68 वाहन
2×2 पुश बैक 18 सीटर 02 वाहन
2×2 ऑर्डिनरी 24 सीटर 84 वाहन