खबर काम की ऋषिकेश(रिपोर्टर)। चारधाम यात्रा को लेकर आईएसबीटी स्थित ट्रांजिट कैंप में एसपी ग्रामीण एवं नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और संबंधित विभागों के समन्वय पर चर्चा के साथ कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक के बाद अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गो का निरीक्षण किया गया। साथ ही डाईवर्जन और इन जगहों पर साइन बोर्ड पॉइंट्स को चिह्नित किया गया। मौके पर एसडीएम ऋषिकेश, नगर आयुक्त नगर निगम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सीओ पुलिस ऋषिकेश, नरेंद्रनगर, वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, थाना प्रभारी रायवाला, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती, ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, डोईवाला, थानाध्यक्ष रानीपोखरी, एसआई यातायात ऋषिकेश समेत सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए यह निर्णय
1- यात्रा सीजन में यातायात के सुचारू संचालन के लिए मुख्य मार्गो से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाए।
2- यात्रा सीजन में यातायात का दबाव कम करने को डायवर्जन पॉइंट चिह्नित किए जाए और टै्रफिक डाइवर्ट किया जाए।
3- यात्रा मार्ग पर पार्किंग स्थल चिह्नित किया जाए। यात्रा शुरू होने से पहले वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
4- राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामपुर फाटक पर सुचारू यातायात के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए।
5- श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। यात्रा मार्गो पर समुचित पुलिस बल तैनात हो।
6- यातायात का दबाव बढ़ने पर वनवे के बारे जनपद देहरादून, टिहरी व पौड़ी पुलिस द्वारा प्रभावी प्लान तैयार किया जाए।
7- यात्रियों का पंजीकरण के दौरान संभावित समस्याओं के निराकरण के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।