इशिता और सिमरन की पेंटिंग रही अव्वल

NDS स्कूल में CBSE सहोदय ग्रुप द्वारा अंतरविद्यालीय प्रतियोगिता आयोजित

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)।  निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS) में सीबीएसई सहोदय ग्रुप की ओर से अंतरविद्यालयीय ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 18 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कैनवास में निर्धारित विषयों पर अपनी कल्पना के रंग उकेरे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जाकिर हुसैन, हेमंत पुंडीर, विशिष्ट अतिथि सुमिति कपूर, सुधीर कपूर, विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एसएन सूरी और रेनू सूरी ने किया। पेंटिंग के लिए ग्रुप ए में कक्षा कक्षा 9 से 12 और ग्रुप बी में कक्षा 6 से 8 तक छात्रों ने प्रतिभाग किया । ग्रुप ए को पृथ्वी और स्थिरता व विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों की आवाज और ग्रुप बी को उत्तराखंड की परंपराएं व डिजिटल सशक्तिकरण विषय दिया गया था।

प्रतियोगिता के निर्णायक जाकिर हुसैन और हेमंत पुंडीर ने परिणाम घोषित किए। ग्रुप ए में सिमरन ढौंडियाल (फुट हिल्स), अपराजिता चंद्र (डी.एस.बी.), गौरी पुंडीर (दून हेरिटेज), आराधना कपरुवान (होराइजन पब्लिक स्कूल) और ग्रुप बी में इशिता नौटियाल (डी.एस.बी.), आराध्या पडियार (रेड फोर्ट), मुस्कान (हैप्पी होम) और आकृति सजवान (एन.जी.ए) व इशिता चौहान (दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उल्लास फाउंडेशन से हिमानी, शिवानी, सलोनी, अभिषेक व आशीष ने भी विजेताओं को पुरस्कृत किया। समापन पर जाकिर हुसैन ने कहा कि कलाकार की संवेदनशीलता समाज के लिए वरदान होती है। जीवन कला, संगीत व साहित्य के बिना नीरस है। हेमंत पैन्यूली ने कला की महिमा बताई।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी ने अतिथियों को सम्मान के तौर पर सिरोपा व स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी और कला शिक्षिका रंजना शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *