बाबा की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारनाथ पहुंची

खबर काम की
केदारनाथ।  (सीनियर रिपोर्टर)। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली आज शाम पौने चार बजे सेना के बैंड की भक्तिमय धुन और जयघोष के साथ धाम में पहुंच गई है। ग्रीष्मकाल के लिए मंदिर के कपाट कल शुक्रवार सुबह सात बजे खुल जाएंगे। कपाटोद्धाटन का साक्षी बनने के लिए धाम में पांच हजार शिवभक्त भी पहुंच चुके हैं।

 

बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने अपने तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम प्रस्थान किया था। जो कि सेना के बैंड की भक्तिमय धुन और हजारों श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच शाम पौने चार बजे केदार धाम में पहुंची।

इस दौरान हिमालयी क्षेत्र भगवान आशुतोष के जयघोष से गूंज उठा। केदारनाथ में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पंचमुखी डोली की आगवानी की। इससे पूर्व पैदल मार्ग पर छोटी लिंचोली, लिंचोली और बेस कैंप में जिला प्रशासन, पुलिस, गढवाल मंडल विकास निगम के अलावा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली के दर्शन और स्वागत किया।

शुक्रवार (कल) सुबह सात बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। कपाट खुलने पर धाम में हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की जाएगी। उधर, अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ने के साथ मंदिर समिति अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश-विदेश से अभी तक करीब पांच हजार श्रद्दालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, केदारनाथ के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल, श्रीनिवास पोस्ती, वीरेंद्र असवाल, महावीर पंवार, दिनेश उनियाल, संस्कृति एवं कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट, डीएस भुजवाण, यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, कैलाश बगवाड़ी, संजय तिवारी, भरत, कुलदीप धर्म्वाण, आलोक बजवाल, संजय कुकरेती आदि मौजूद थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *