खबर काम की
देहरादून (सीनियर रिपोर्टर)। SDRF ने शुक्रवार को आरती डबराल के हत्यारोपी शैलेंद्र भट्ट का शव चीला पावर हाउस के जलाशय से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बीते छह मई को आरती डबराल की धारदार चाकू से हत्या के बाद आरोपी शैलेंद्र भट्ट के चीला शक्ति नहर में कूदने की बात सामने आई थी। इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तभी से शक्ति नहर में शैलेंद्र की तलाश कर रही थी। बताया कि आज चीला पावर हाउस के जलाशय से टीम ने एक शव बरामद किया। इस शव की पहचान शैलेंद्र भट्ट के रूप में हुई।
एसएसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में आरती हत्याकांड में शैलेंद्र भट्ट के अलावा और किसी के शामिल होने की जानकारी नहीं मिली है। बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच को जारी रखे हुए है।
बता दे कि बीते छह मई को रायवाला पुलिस ने हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर तीन पानी पुलिया के समीप सर्विस रोड पर आरती डबराल के शव को बरामद किया था। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुट गई थी। आरती के पिता देहरादून में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं।