वीकेंड की भीड़ से हांफा स्वर्गाश्रम-जौंक शहर

 

 

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर) स्वर्गाश्रम-जौंक। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक में जहां तक नज़र डालिये वीकेंड पर जाम का झाम ही मिलेगा। हाल यह है कि पुलिस की लापरवाही के चलते पर्यटक जहां तहाँ गाड़ियाँ पार्क कर रहे है। जिससे लोकल लोगों का सड़क पर चलना दुशवार हो हो चला। बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस करवाई नहीं कर रही है।

पर्यटन की दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण क्षेत्र स्वर्गाश्रम-जौंक शहर जाम की जाम से हाँफ रहा है। जानकी झूला बागख़ला के आसपास की सड़के, आराधना स्थल वाली गली, गीता भवन संख्या-3 से सटी सड़क और पीछे गेट वाली सड़क, वानप्रस्थ आश्रम वाली रोड, भूतनाथ, लक्ष्मणझूला रोड सहित अन्य जगहों पर अवैध पार्किंग करने से लोकल के साथ ही पर्यटकों को आवाजाही में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं गाड़ी में ही नशे का सेवन करने से लड़कियों का गुजरना मुश्किल हो गया है। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड-04, निवासी वंदना राणा, अनुराधा राणा, रामू मुरमुका, वंदना अग्रवाल का कहना है कि गाड़ियों के सड़क पर खड़े रहने से आवाजाही में दिक़्क़तें आती है। बावजूद पुलिस या प्रशासन कोई करवाई नहीं कर रहा है । लक्ष्मण झूला थाना एसएचओ रवि कुमार सैनी का कहना है कि नो पार्किंग में खड़ी या मार्ग में बाधा पहुँचा रहीं गाड़ियों के ख़िलाफ़ करवाई करने के साथ ही रिकवरी वैन से उठाने की करवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *