अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीरजा ने छात्र छात्राओं को अपने भविष्य की प्रति प्रेरित किया

 

खबर काम की
ऋषिकेश (रिपोर्टर)। राजकीय इंटर कॉलेज दिउली ब्लॉक- यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल में अंतरराष्ट्रीय पैराबैटमिंटन खिलाड़ी व नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ऋषिकेश की संस्थापिका अध्यक्षा नीरजा गोयल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कल का भविष्य होते हैं जिन्हें अपने भविष्य के लिए हमेशा सजग रहने की आवश्यकता है, बच्चे यदि अपने भविष्य के प्रति जागरुक रहेंगे तो वह प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन करेंगे, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नन्द किशोर गौड़ नीरजा गोयल एवं नूपुर गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ ही मां शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

समस्त विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षिका श्रीमती निशा काला एवं श्रीमती सुनीता रावत ने सुश्री नीरजा एवं नूपुर को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। तथा प्रधानाचार्य डॉ गौड़ ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नीरजा गोयल ने अपने जीवन के कटु अनुभवों को साझा किया कि किस प्रकार वे विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ी है, उन्होंने कहा कि यदि हम जीवन में दूसरों के हित साधन के लिए कार्य करते हैं तो ईश्वरीय सत्ता भी मदद करने लगती हैं। हमें हमेशा ही जीवन को परोपकार में लगाना चाहिए। नीरजा ने कक्षाओं में जा कर भी बच्चों से बातचीत की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने ट्रस्ट की अध्यक्षा सुश्री नीरजा, नूपुर का आभार व्यक्त कर छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए आशीर्वचन/ मार्गदर्शन किया। बच्चे नीरजा गोयल एवं नूपुर गोयल से मिलकर बहुत खुश हुए। आचार्य संतोष ब्यास के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान

प्रवक्ता प्रभाकर बाबुलकर, देवराज सिंह रावत, जगमाल सिंह, ज्ञान सिंह, हरीश चंद्र इष्टवाल रमेश सिह कठैत, मुन्ना सिंह, संजय थपलियाल, महेश्वर दास गुप्त, उमेद सिंह, सुनीता रावत, निशा काला आदि शिक्षकगण तथा जोगेंद्र सिंह राणा, महीपत रावत, नरेश पैन्यूली, फते सिंह, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *